बगहा, जनवरी 13 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय असैनिक नर्मिाण कार्यों से संबंधित डीसी विपत्र समय पर जमा नहीं किए जाने पर जिला शक्षिा पदाधिकारी रवद्रिं कुमार ने बगहा प्रखंड के दो प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की है। इनमें हरिहर उच्च वद्यिालय पतिलार, बगहा-एक के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ प्रोजेक्ट प्लस टू कन्या उच्च वद्यिालय, बगहा-एक के प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं।डीईओ ने नर्दिेश दिया है कि दोनों संबंधित प्रधानाध्यापक 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण के साथ सूची में अंकित सभी मदों का डीसी विपत्र कार्यालय को उपलब्ध कराएं। नर्धिारित समयसीमा में अनुपालन नहीं होने की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए निलंबन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डीईओ ने जारी पत्र में कहा है कि संबंधित वद्यिालयों में असैनिक नर्मिाण कार्यों के एसीआर, ए...