बोकारो, अक्टूबर 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 5 स्थित आशा लता केंद्र में शुक्रवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त अजय नाथ झा थे। उपायुक्त ने कहा कि इन बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कुराहट है, वह किसी दया की नहीं, बल्कि उनके साहस, आत्मविश्वास और संकल्प की कहानी कहती है। ईश्वर ने हर व्यक्ति को किसी न किसी विशेषता से नवाजा है, बस हमें उसे पहचानना और सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को अपनी सोच बदलनी होगी। दिव्यांगों के प्रति दया नहीं, बल्कि अधिकार और सम्मान की भावना रखनी होगी। दिव्यांगों के प्रति दया नहीं, बल्कि अधिकार और सम्मान की भावना रखनी होगी। मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित आशा लता केंद्र में मैट्रिक व इंटर परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ...