गिरडीह, जनवरी 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। डीसी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये नागरिकों की समस्याएं सुनी। कहा कि जनता दरबार शासन-प्रशासन व आम नागरिकों के बीच संवाद का माध्यम है। इससे ना केवल लोगों की समस्याओं का प्रत्यक्ष समाधान होता है, बल्कि जनता का विश्वास भी प्रशासनिक व्यवस्था में मजबूत होता है। जनता दरबार में 62 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें बिजली विपत्र, भूमि, पेंशन, पारिवारिक कलह, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, आवास, राशन कार्ड सहित जनसुविधा से संबंधित थे। इसपर संबंधित विभागों को उन्होंने निर्देश दिया कि हर आवेदन पर संवेदनशीलता व त्वरित कार्रवाई के साथ काम करें, ताकि जनता को अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...