गुमला, जनवरी 21 -- गुमला संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सिविल सर्जन शंभू नाथ चौधरी और उपाधीक्षक अनुपम किशोर, सदर अस्पताल का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। 19 जनवरी को एक मरीज के आकस्मिक इलाज के दौरान सिविल सर्जन बार-बार कॉल करने के बावजूद उपलब्ध नहीं थे,जबकि उपाधीक्षक मुख्यालय से बाहर पाए गए। इस कारण मरीज का समय पर उपचार नहीं हो सका। आज डीसी की अध्यक्षता समीक्षा बैठक में अस्पताल प्रबंधन और संचालन व्यवस्था में निगरानी की कमी भी सामने आई। फलस्वरूप उपायुक्त ने सिविल सर्जन और उपाधीक्षक के वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दी। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता या संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में...