पाकुड़, जून 19 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओ, सहायक गोदाम प्रबंधक एवं सभी डोर स्टेप डिलीवरी के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अग्रिम खाद्यान्न माह जून, जुलाई एवं अगस्त के प्राप्त खाद्यान्न का शत प्रतिशत उठाव तथा वितरण से संबंधित समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने माह जून एवं जुलाई का प्रतिशत उठाव एवं वितरण 21 जून तक पूर्ण करने एवं माह अगस्त का उठाव कर 30 जून तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही नमक एवं चीनी वितरण में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने खरीफ विपन मौसम 2024-25 में जिला से संबंध दोनों राइस मिलों से 30 जून के अंदर शत प्रतिशत सीएमआर देने हेतु निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...