पाकुड़, जून 12 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय कुमारभाजा लिट्टीपाड़ा एवं राजबाड़ी पाकुड़िया के संचालन हेतु जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापकों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में नए सत्र में प्रारंभ होने वाले एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय कुमारभाजा एवं राजबाड़ी का संचालन से संबंधित बिन्दुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रधानाध्यापक से आवासीय विद्यालय संचालन हेतु विद्यालय से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि विद्यालय के समस्याओं को विद्यालय के लेटर पैड में लिखकर परियोजना निदेशक आईटीडीए को समर्पित करें। साथ ही साथ दोनों प्रधानाध्यापकों को आवासन विद्यालय में ही रहने एवं दोनों विद्याल...