लोहरदगा, जून 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ गुरुवार को आनलाइन माध्यम से उपायुक्त डा ताराचंद ने संवाद किया। सभी मुखियाजनों को संबोधित करते हुए कहा कि अब नियमित रूप से जिले से सभी पंचायत से जुड़कर संवाद कायम किया जाएगा। लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। इसमें वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये नियमित रूप से जिला के अधिकारी भी शामिल होंगे। जिनसे जुड़कर आप अपनी समस्याएं रख सकते हैं। विभाग के संबंधित अधिकारी त्वरित रूप से उन समस्याओं को समाधान करने का कार्य करेंगे। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। पंचायत के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर विकास के लिए सुझाव दे सकते हैं। जिससे पंचायत स्तर पर भी विकास परिलक्षित हो।

हिंद...