गुमला, जनवरी 19 -- गुमला, संवाददाता। निकाय चुनाव-2026 को लेकर सोमवार डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिले में गठित विभिन्न निर्वाचन कोषांगों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मौके पर डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन और निर्वाचन पदाधिकारी मिल कर जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करेंगे। सभी कोषांगों से अपेक्षा है कि वे मतदाता सूची,मतदान केंद्रों की सुरक्षा, मतदान सामग्री की उपलब्धता और मतदाताओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही डीसी मतदाता जागरूकता अभियान को भी सक्रिय रूप से चलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी कोषांगों यथा- निर्वाचन, कार्मिक,परिवहन, मतपत्र व मतपेटिका,सामग्री सहित अन्य आवश्यक कोषांगों की कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई। डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक कोषांग अपने-...