कोडरमा, मई 29 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीसी ऋतुराज ने गुरुवार को जिला निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने आमजनों को जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए बेहतर सुविधा, कम समय और यथाशीघ्र कराने की सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजनों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े। कार्यालय में आमजनों की बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेदु, जिला निबंधन पदाधिकारी विकास कुमार आदि मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...