गुमला, जनवरी 24 -- गुमला संवाददाता जिले के किसानों की समस्याओं को सीधे जानने और उनका समाधान निकालने के लिए शनिवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने समाहरणालय में उन्नत और प्रगतिशील किसानों के साथ सीधा संवाद किया। इस संवाद कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 80 किसान शामिल हुए। बैठक का मकसद खेती से जुड़ी वास्तविक परेशानियों को समझना, सरकारी योजनाओं का सही लाभ दिलाना और नवाचार के जरिए किसानों की आमदनी बढ़ाना था।संवाद के दौरान किसानों ने सबसे ज्यादा सिंचाई की समस्या उठाई। गुमला प्रखंड की कतरी पंचायत स्थित कतरी जलाशय का पूरा लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पाने की बात कही गई। किसानों ने बताया कि नहरें बनी हैं, लेकिन पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस पर उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी और भूमि संरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ...