लातेहार, दिसम्बर 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति और विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की गई। डीसी ने अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में स्कूली बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र की प्रगति की जानकारी ली गई। संबंधित पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि शिविर के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र निर्माण हेतु कुल 26,744 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 470 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं, जबकि 14,313 आवेदन अब तक लंबित हैं। उक्त आंकड़ों पर डीसी ने असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जन्म प्रमाण पत्र निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित ...