कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा डीसी ऋतुराज ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार के माध्यम से आमजनों से संवाद किया। इस दौरान उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनता दरबार के दौरान फरियादियों ने कई व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याएं सामने रखीं, जिनमें कोडरमा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन फुलवरिया में बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं सड़क के समाधान करने, मुआवजा के भुगतान, स्थानांतरण करने, अनुकंपा आधार पर नियुक्ति, आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। इन शिकायतों पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संबंधित विभागों और प्रखंड कार्यालयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की शीघ्र जांच कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...