लातेहार, दिसम्बर 30 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, डीएमएफटी की राशि से जिले में किये जा रहे विकास कार्यों एवं जिला योजना शाखा के द्वारा कार्यान्वित कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के विकास से संबंधित निर्धारित विभिन्न प्रक्षेत्र में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि-जल संसाधन, कौशल विकास के तहत जिला एवं प्रखंड में हुए कार्य प्रगति की बिदुवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम की मापदंडों के अनुरूप सभी सूचकांकों में सुधार सुनिश्चित किया जाए। डीएमएफटी मद से जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता, भौतिक उपलब्धि तथा वित्तीय व्यय की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की गई। ड...