सिमडेगा, जून 11 -- बानो, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने बुधवार को प्रखंड का भ्रमण कर प्रखंड में संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। डीसी ने प्रखंड में बन रहे स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए गुणवतापूर्ण काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बदार्शत नहीं की जाएगी। इसके बाद डीसी ने कस्तुरबा स्कूल का भी निरीक्षण करते हुए छात्राओं से बातचीत की। डीसी ने छात्राओं से स्कूल के द्वारा मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। डीसी ने स्कूल प्रबंधन को कई दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद डीसी ने कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय में बन रहे बस स्टैंड निर्माण कार्य और डाक बंगला का भी निरीक्षण करते हुए बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर कई अधिकारी उपस्थित थे। स्कूल में नहीं है पेयजल की सुविधा बानो प्रखंड के भ्रमण के क्रम में उप्रवि तारोप ...