जामताड़ा, जून 11 -- डीसी ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण कुंडहित,प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दरम्यान बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रखंड कार्यालय में लगे आम उत्सव सह बागवानी मेला में लगे स्टॉल का जायजा लिया। जहां किसानों की ओर से विभिन्न किस्म के आम की प्रदर्शनी लगाई गई थी। वहीं डीसी ने किसानो से आम के किस्म एवं उनके पैदावार के बारे में जानकारी ली। मौके पर डीसी ने कहा कि सभी योग्य व्यक्ति इस योजना से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। साधारण खेती के स्थान पर यह एक बेहतर विकल्प है। इधर सखी मंडल की दीदीयों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार डीसी का स्वागत किया। इसके बाद उन्होने प्रखंड परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर डीसी ने पंचायत भव...