सिमडेगा, जनवरी 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। सिमडेगा शहर के नीचे बाजार में आई फोर्ट आई केयर संस्थान का उद्घाटन डीसी कंचन सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन के उपरांत डीसी ने संस्थान में उपलब्ध नेत्र जांच, आधुनिक उपचार सुविधाओं एवं चश्मों की विस्तृत रेंज की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सुविधाओं के उपलब्ध होने से आम नागरिकों को बेहतर और सुलभ नेत्र चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। मौके पर काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...