कोडरमा, जून 14 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त ऋतुराज ने तिलैया डैम क्षेत्र में स्थित उरवां एडवेंचर पार्क का शनिवार को निरीक्षण किया। परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर गहन मंथन किया गया। निरीक्षण के दौरान समग्र और सतत विकास की रणनीति पर जोर दिया गया। राज्य स्तरीय परियोजना प्रबंधन इकाई की टीम ने बैठक में हिस्सा लिया। पर्यावरण-संवेदनशील पर्यटन, अधोसंरचना विकास और स्थानीय युवाओं के रोजगार सृजन पर विशेष चर्चा हुई। झील रेस्टोरेंट और एडवेंचर पार्क के विस्तार व उन्नयन पर दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि विकास कार्यों से स्थानीय समुदाय को प्रत्यक्ष लाभ मिलना चाहिए। कौशल विकास, पर्यटन सुविधाओं का उन्नयन, सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण, और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने को प्राथमिकता दी गई। इन परियोजनाओं का उ...