बोकारो, दिसम्बर 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को कैंप-टू स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा ने किया। इस दौरान ईवीएम स्टेट नोडल पदाधिकारी, मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग देवदास दत्ता व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान डीसी ने ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी उपकरणों की स्थिति और विधिक मानकों के अनुपालन की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डीसी व ईवीएम स्टेट नोडल पदाधिकारी ने ईवीएम की मौजूदा स्थिति, सुरक्षा बंदोबस्त, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र, यूपीएस बैकअप, विद्युत और अन्य तकनीकी सुविधाओं की अपडेट जानकारी प्रदान की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत प्रत्येक माह एवं त्रैमासिक ईवीएम व...