कोडरमा, सितम्बर 11 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड मरकच्चो में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के प्रमुख सूचकांकों पर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में प्रगति कम है, उनमें समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। विभागीय समन्वय को और सशक्त बनाने पर भी जोर दिया गया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल-जीवन मिशन, ग्रामीण विकास एवं कौशल विकास सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि आकांक्षी प्रखंडों में संचालित योजनाएं आमजन क...