जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- सिंहभूम चैंबर ने उपायुक्त के समक्ष अतिक्रमण, व्यापार समेत अन्य समस्याओं को उठाया, साथ ही इनके निदान का भी आग्रह किया। गुरुवार को चैंबर का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा, हर्ष बाकरेवाल सहित अन्य उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से कहा कि टाटा कमांड एरिया में जमीन, मकान व दुकान की खरीद बिक्री की रजिस्ट्री फिर से हो। साथ ही जमशेदपुर में एयरपोर्ट की दिशा में शीघ्र सार्थक पहल का आग्रह किया। व्यापारी प्रतिनिधियों ने साकची बाजार में सड़कों का अतिक्रमण की समस्या उठाकर शीघ्र समाधान की मांग की। ...