सिमडेगा, अगस्त 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शंख नदी में डूबकर जान गंवाने वाले सिकरियाटांड़ सैंडिह गांव निवासी भूषण तिर्की के परिजनों के लिए डीसी कंचन सिंह देवदूत बनकर सामने आई। डीसी के पहल पर नदी में डूबे भूषण तिर्की के शव मिलने के महज 24 घंटे के अंदर ही उनके परिजनों को आपदा राहत के तहत चार लाख रुपए मुआवजा का भुगतान किया गया। इतना ही नहीं दिवंगत भूषण तिर्की की पत्नी शशि एक्का को सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना की स्वीकृति भी दी गई। बुधवार को बीडीओ मृतक ग्रामीण के घर पहुंच उनकी पत्नी शशि एक्का को मुआवजा राशि का चेक एवं पेंशन योजना का लाभ दिया। इस पूरी प्रक्रिया में डीडीसी दीपांकर चौधरी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। दोनों अधिकारियों की तत्परता से शोकाकुल परिवार को न केवल आर्थिक सहारा मिला। बल्कि इस कठित घड़ी में डीसी और...