सिमडेगा, जनवरी 13 -- बानो, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के पहल पर सिकल सेल एनीमिया पीड़ित बच्चे देवानंद को चिकित्सीय सहयोग दिया गया।बताया गया कि डाडिंग पर्यटन स्थल भ्रमण के दौरान डीसी कंचन सिंह की मुलाकात सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित बालक देवानंद से हुई थी। इस दौरान अपने वाहन के बोनट पर बैठकर तस्वीर खिंचवाने वाले बालक देवानंद की स्थिति देख कर डीसी भावुक हो गई थी। साथ ही उसके समुचित ईलाज करने का निर्देश बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी को दिया था। डीसी के निर्देश के बाद बीडीओ के पहल पर देवानंद एवं उनके पिता अर्जुन को बानो सीएचसी लाया गया। जहां डॉ. मनोरंजन कुमार के द्वारा देवानंद की चिकित्सीय जांच की गई। जिसमें उसकी वर्तमान स्थिति सामान्य पाई गई। जांच के उपरांत बच्चे को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं तथा भोजन भी कराया गया। बताया गया कि सोमवार को पुनः देवा...