सिमडेगा, जनवरी 20 -- बानो, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर मंगलवार को स्किल सेल एनिमिया से पीड़ित देवानंद को विद साउंड खिलौने,अल्फाबेट पजल बोर्ड, रीडिंग टॉयज, अन्य खिलौने,पाठ्य पुस्तकें, कॉपियां, कलर और पेंसिल सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री भेजी गई। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीसी ने सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित नन्हे बालक देवानंद से हुई थी। बातचीत के क्रम में डीसी ने बालक की स्थिति जानकर भावुक हो गई थीं और बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी को देवानंद के समुचित ईलाज और सरकारी सुविधाओं से जोड़ने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था। डीसी के निर्देश के आलोक में एमओआईसी डॉ. मनोरंजन कुमार द्वारा देवानंद का विस्तृत मेडिकल चेकअप किया गया। बीडीओ ने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार देवानंद का समुचित ईलाज किया जा रहा है साथ ही देवानंद और उनके परिवार को...