सराईकेला, नवम्बर 5 -- सरायकेला, संवाददाता। डीसी नीतीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी, खान निरीक्षक समीर ओझा और पुलिस बल के संयुक्त नेतृत्व में सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी मोड़ के समीप खनिज लदे वाहनों की जांच की गई। जांच के क्रम में अवैध रूप से लौह अयस्क का परिवहन करते हुए टाटा ट्रेलर वाहन संख्या जेएच 05डीएस-4973 को जब्त कर सरायकेला थाना को सुपुर्द किया गया। जिला खनन पदाधिकारी सतपथी ने बताया कि जिले में अवैध खनन और परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने के उद्देश्य से खनन विभाग, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से निरंतर औचक जांच अभियान चला रही है। जांच के क्रम में सभी वाहनों को ढंक कर ही परिचालन करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...