आदित्यपुर, सितम्बर 6 -- आदित्यपुर। उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार तड़के अवैध बालू उत्खनन पर प्रशासन की टीम चांडिल और तिरुलडीह थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध खनन एवं परिवहन को लेयर खनिज लदे वाहनों को रोककर उनके परिवहन संबंधी अभिलेख, चालान एवं मात्रा की विधिवत जांच की गई। खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में चांडिल थाना अंतर्गत घोड़ानेगी में अवैध बालू परिवहन करते एक हाईवा को जब्त किया गया। वहीं हाईवा मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज की है। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि अवैध खनन अथवा खनिज परिवहन की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...