कोडरमा, जून 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता डीसी ऋतुराज की ओर से शुक्रवार को जनता दरबार के माध्यम से आमजनों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याएं सुनी और समाधान का निर्देश दिया। जनता दरबार में आए फरियादियों ने जमीन संबंधी कई शिकायतें आयी। इनमें खतियानी जमीन पर जबरन दीवार निर्माण, अवैध कब्जा, जबरन बेदखली तथा आम गैरमजरूआ भूमि पर अतिक्रमण जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। उपायुक्त ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी प्राप्त आवेदनों की प्राथमिकता के आधार पर जांच करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों और प्रखंड कार्यालयों के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...