सिमडेगा, सितम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। बैठक में उत्पाद, खनन, मत्स्य, नगर परिषद्, परिवहन, मोटरयान निरीक्षक, नीलाम पत्र, राज्य कर उपायुक्त गुमला-सह-सिमडेगा आदि विभागों के आंतरिक संसाधनों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई। उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी दी कि लक्ष्य के विरुद्ध 113.88% राजस्व वसूली की गई है। नगर परिषद् ने वार्षिक लक्ष्य 350.75 लाख के आलोक में 129.66 लाख की वसूली कर 30.97% उपलब्धि हासिल की है। वहीं जिला खनन विभाग ने पत्थर, ईंट, मोरम, मिट्टी, बालू, नीलाम पत्र सहित खनन परिवहन एवं भंडारण पर जुर्माना लगाकर अब तक 754.03 लाख रुपए की वसूली की ...