जमशेदपुर, अगस्त 27 -- सेन्ट्रल दुर्गा पूजा समिति ने आरोप लगाया कि गोलपहाड़ी काली मंदिर स्थित श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा न्यास समिति (ट्रस्ट) के भवन पर कथित आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति रविकांत शर्मा ने कब्जा जमा लिया है। भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर उसने ताला जड़ दिया है, जिसके कारण पूजा समिति दुर्गा पूजा के आयोजन से जुड़ी तैयारियां नहीं कर पा रही है। मंगलवार को इसकी शिकायत पूजा समिति के पदाधिकारियों ने उपायुक्त के जनता दरबार में की। उपायुक्त को बताया कि रविकांत शर्मा वर्षों पहले अपहरण के मामले में सजायाफ्ता है। जेल से आने के बाद वह मुहल्ले में रौब जमाता रहता है। समिति के उज्ज्वल सानी ने बताया कि 1943 से स्थानीय लोग उक्त स्थल पर दुर्गापूजा, काली पूजा समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं। 2012 में स्थानीय लोगों ने ट्रस्ट क...