धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद विश्वकर्मा भवन धनबाद में धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की मंगलवार को बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि संघ का 12 अगस्त को अधिवेशन होगा। इसको लेकर पहले परामर्शदात्री, पदाधिकारी एवं पूर्ण कार्यसमिति की बैठक भी हुई। बैठक की अध्यक्षता मुरारी तांती ने की। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह बीसीसीएल प्रभारी माधव सिंह एवं महामंत्री उमेश सिंह ने कहा कि यह प्रस्ताव महासंघ के निर्णयानुसार ससमय किया जा रही है। बैठक में सीपीआरएमएस-एनई बोर्ड सदस्य ओम सिंह, एबीकेएमएस मंत्री कृष्णा सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील सिंह, संयुक्त महामंत्री नवनीत सिंह, मंतोष तिवारी, भौमिक महतो, राघवेंद्र नारायण पांडेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...