भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में सोमवार की शाम डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दाखिल खारिज, परिमार्जन और लगान वसूली जैसे राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से डीसीएलआर कोर्ट में लंबित मामलों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। यह पाया गया कि अधिकांश मामलों में आवेदकों द्वारा अधूरा पता, साक्ष्य दस्तावेजों का अभाव, अपर्याप्त मूल आवेदन और शपथ पत्र की कमी जैसी तकनीकी त्रुटियां थीं। जिलाधिकारी ने सभी डीसीएलआर को स्पष्ट निर्देश दिए कि आवेदन प्राप्त करते समय ही इन तथ्यों की गहन जांच की जानी चाहिए। जितने पक्षकार हों, उतनी ही मूल प्रतियों में आवेदन जमा किए जाएं। कहा कि जिलाधिकारी, अपर...