फतेहपुर, जनवरी 13 -- जाफरगंज। कानपुर-बांदा मार्ग पर रावतपुर गांव के पास मंगलवार सुबह पाइप लदे डीसीएम के पलटने से चपेट में आकर गेस्ट हाउस संचालक की मौत हो गई। मौके पर मौजूद अन्य लोग बाल बाल बच गए। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेश कुमार का कानपुर बांदा मार्ग के किनारे गेस्ट हाउस है। वह सुबह गेस्ट हाउस के सामने खड़क किनारे कई लोगों के साथ खड़े थे। बताते हैं इसी दौरान जोनिहा की ओर से लोहे के पाइप लाद कर ललौली की तरफ जा रहा था। तभी गेस्ट हाउस के सामने सामने जा रहे वाहनों को ओवरटेक करते डीसीएम पलट गया। जिससे वाहन पर लदे लोहे के पाइप छिटक कर कुछ दूरी पर खड़े सुरेश कुमार के पास आ गिरे। पाइप की चपेट में आकर गेस्ट हाउस संचालक दब गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि...