बलिया, सितम्बर 19 -- बलिया, संवाददाता। पुलिस ने गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए डीसीएम पर लदे करीब 82 लाख रुपये से अधिक मूल्य के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों में एक पड़ोस के गाजीपुर जनपद तथा दूसरा असोम प्रांत का रहने वाला है। पूछताछ के बाद पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के साथ ही कुछ अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत चालान कर दिया। भरौली के रास्ते गांजा, शराब और पशु तस्करी की सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लखनऊ की टीम बुधवार की रात बार्डर पर पहुंची हुई थी। नरही थाना और कोरंटाडीह पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग के दौरान टीम को बक्सर (बिहार) से भरौली होते हुए गाजीपुर की ओर जा रही डीसीएम ट्रक पर नजर पड़ी। संदेह होने पर जवानों ने गाड़ी का पीछा कर रोक लिया। छानबीन में डीसीएम पर सोफा सेट के न...