श्रावस्ती, दिसम्बर 24 -- इकौना। इकौना के मोहल्ला पटेल नगर निवासी गोलू उर्फ प्रियांशु पटवा 25 वर्ष पुत्र विजय कुमार रेडीमेड का दुकान करता है। मंगलवार को देर रात अपने दोस्त के यहां जन्मदिन में शामिल होकर वापस बाइक से लौट रहा था। बाईपास इकौना एचडीएफसी बैंक के सामने बाइक से सड़क पार करते समय बहराइच से बलरामपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इकौना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहन को कब्जे में ले लिया है। घायल को एंबुलेंस ने सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां से लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...