फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 11 -- फर्रुखाबाद l धीरपुर नवीगंज मार्ग पर गुरुवार सुबह एक डीसीएम ने बाइक सवार भाई और दो बहनों को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। टक्कर के बाद बाइक डीसीएम के नीचे फंस गई। ऐसे में भाई और दोनों बहनों को डीसीएम 25 मीटर तक घसीटते ले गया। चालक डीसीएम छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। मोहम्मदाबाद कोतवाली के नगला भूड गांव निवासी 20 वर्षीय राजन अपनी चचेरी बहन 13 वर्षीय श्रेजल और 16 वर्षीय काजल को बाइक पर बैठाकर नगला पंचम गांव के स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहा था। अभी वह धीरपुर नवीगंज के पास पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक डीसीएम के नीचे फंस गई और 25 मीटर तक घिसटती चली गई। घटना में राजन और काजल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्रेजल क...