उन्नाव, जून 7 -- सफीपुर। कोतवाली के हरदोई उन्नाव मुख्यमार्ग स्थित हुलासी कुआं गांव के समीप शुक्रवार रात डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं डीसीएम चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया। कोतवाली क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मुख्यमार्ग स्थित हुलासी कुंआ गांव के पास बांगरमऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार हर्ष गुप्ता(30) पुत्र जगदीश प्रसाद नौनिहाल गंज कस्बा बांगरमऊ व यही के निवासी व्योम तिवारी (25) पुत्र सुरेश तिवारी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद व्योम तिवारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जब...