फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 22 -- नवाबगंज। एक मोहल्ले में बुधवार शाम परिजनों की डांट से नाराज होकर एक युवक घर से चला गया। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना दी। सक्रिय हुई पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को थाने के समीप ही एक डीसीएम ट्रक में छिपा हुआ बरामद कर लिया। युवक बुधवार शाम घर पर था तभी किसी बात को लेकर परिजनों ने उसे फटकार लगा दी। इससे क्षुब्ध होकर वह बिना बताए कहीं चला गया। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चला, तो परिजनों ने नवाबगंज थाने में गुहार लगाई। पुलिस ने युवक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया, जिसकी लोकेशन थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर मिली। घेराबंदी कर तलाशी ली गई तो युवक थाने के बाहर खड़ी एक डीसीएम के भीतर बैठा मिला। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि युवक को सकुशल बरामद ...