सहारनपुर, जुलाई 7 -- रामपुर मनिहारान दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर गांव कंजौली के निकट डीसीएम की चपेट में आकर साइकिल सवार दो मजदूर युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाए। बिहार के उरनिया जिले के रायपुर निवासी बब्लू पुत्र किशन उम्र 28 वर्ष व इंद्र पुत्र दिनेश उम्र 18 वर्ष रामपुर मनिहारान क्षेत्र में आम के बाग में मजदूरी का काम करते थे। दोनों देर शाम साइकिल पर सवार होकर कंजौली के पास आम के बाग में जा रहे थे कि उसी दौरान गांव कंजौली के पास डीसीएम ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरे। सूचना पर 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज...