रांची, जनवरी 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सर्वधर्म सद्भावना समिति की ओर से मंगलवार को बिहार क्लब में सद्भावना सम्मान समारोह हुआ। मुख्य संरक्षक डॉ अजीत सहाय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में धार्मिक और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ठ सहयोग करने और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया गया। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सद्भावना एकता और भाईचारा पर बल देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है, जिसे बरकरार रखना होगा। उन्होंने आने वाले हर पर्व-त्योहार में आपसी सौहार्द के साथ सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की बात कही। एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि रांचीवासियों को आपसी सद्भाव की मिसाल को मिलजुल कर बरकरार रखना होगा। प्रशासनिक स्तर पर अपने पूर्ण सहयोग देने की बात कही। मुख्य संरक्षक डॉ अजीत और अध्यक्ष मो इस्लाम ने कहा कि प्रशा...