धनबाद, मई 27 -- धनबाद, संवाददाता डीवीसी ने धनबाद में फिर से लोडशेडिंग शुरू कर दी है। इससे धनबाद, झरिया सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। डीवीसी ने सोमवार को एक-एक घंटा कर तीन बार शेडिंग की। डीवीसी ने कुल तीन घंटे तक बिजली कटौती की। विद्युत विभाग ने भी किस्तों में छह घंटे बिजली काटी। इससे लोगों को कुल नौ घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। पांच दिन में डीवीसी की खराबी नहीं हुई दूर डीवीसी पुटकी सब स्टेशन में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर की खराबी पांच दिन में भी दूर नहीं हुई। इससे क्षेत्र में बिजली संकट गहरा गया है। ट्रांसफॉर्मर की खराबी दूर नहीं होने से शहर के पुराना बाजार, बैंक मोड़, पुटकी, गोधर, धनसार, मनईटांड़, बरमसिया, दुहाटांड़, वासेपुर, नया बाजार, भूली, रेंगुनी बस्ती, करकेंद, विकास नगर, मटकुरिया, बस्ताकोला, झरिया स...