हजारीबाग, सितम्बर 20 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत शनिवार को डीवीसी कोनार डैम प्रबंधन द्वारा स्वच्छता विषयक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों की बेहतर प्रस्तुति ने लोगों को मुग्ध कर दिया। इसके पूर्व 19 सितंबर को कर्मचारियों, पदाधिकारियों एवं स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रधानाध्यापक भरत किशोर महतो और राजेश्वर रजक ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों में स्वच्छता के संस्कार का बीजारोपण करने कोशिश है। इससे सामाजिक जीवन पर भी व्यापक प्रभाव पड़ रहा है। अपने आवासीय, कार्यालय तथा सामाजिक परिवेश को साफ-सुथरा रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा देश के प्रधानमंत्री का विजन है। इसे हम सभी को धरातल पर उतरना है। फिलहाल यह कार्यक्रम 17 सितंबर ...