कोडरमा, जनवरी 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। डीवीसी कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस) परिसर में रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदाओं से निपटने की तैयारी को लेकर एक व्यापक मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया। यह अभ्यास 9वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), गृह मंत्रालय, बिहटा (पटना) एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), डीवीसी केटीपीएस की संयुक्त सहभागिता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन ललन कुमार, उप कमांडेंट, 9वीं बटालियन एनडीआरएफ, पटना द्वारा किया गया। मॉक ड्रिल की परिकल्पना हाइड्रोजन विस्फोट के कारण भवन ध्वस्त होने की आपात स्थिति पर आधारित थी। इस अवसर पर मानस कुमार नस्कर (महाप्रबंधक, केटीपीएस फेज-II), डॉ. ए. एम. मिश्रा, डॉ. परमवीर कुमार, अजय कुमार, अरुण दत्ता, आलोक कुमार, बलवंत पैंक्रा, मंदावी झा, प्रियंका...