बोकारो, अक्टूबर 11 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी आवासीय कॉलोनी में डीवीसी हाई स्कूल के निकट हिल साइट एरिया के बिजली के एक पोल में गुरूवार की रात करीब 12 बजे आग लगने से केबल जलकर स्वाहा हो गया। काफी देर तक केबल धधकता रहा। इसके बाद सूचना मिलने पर बिजली विभाग ने बिजली काटी तथा मौके पर पहुंच कर सीआईएसएफ के फायर विंग ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। आग से केबल क्षतिग्रस्त होने से कॉलोनी के कई आवासों में करीब 14 घंटे तक बिजली सेवा बाधित रही। शुक्रवार की सुबह विभाग ने केबल को बदलने का काम शुरू किया। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे बिजली सेवा बहाल हो पाई। बताया गया है कि उक्त बिजली पोल के समीप पहले भी कई बार आग लग चुकी है और केबल क्षतिग्रस्त हो चुका है। कॉलोनी में कई स्ट्रीट लाइट खराब : डीवीसी कॉलोनी में कई स्ट्रीट लाइट खराब ह...