धनबाद, जून 9 -- मैथन। डीवीसी मैथन में कार्यरत कैजुअल कर्मियों की बैठक कर्मचारी मैदान एरिया तीन में रविवार को हुई। कैजुअल कर्मियों ने कहा कि प्रबंधन पहले उनकी लंबित मांगों डीओपीटी (वेतन वृद्धि) पर विचार करे। इसके बाद ही स्मार्ट मीटर चालू होगा। सचिव श्यामल बाउरी ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन पिछले कई सालों से लंबित डीओपीटी को लागू नहीं कर पाई है। कैजुअल कर्मियों के आवास में लगे स्मार्ट मीटर को बिना सूचना दिए चालू कर दिया गया है और उसके आवासों के बिजली काट दी गई। इससे कैजुअल कर्मियों में रोष है। कहा कि कर्मियों के आवास के बिजली कनेक्शन तो दिया गया लेकिन बिना डीओपीटी लागू किए पुनः बिजली काटी गई तो आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर कैलाश पासवान, धर्मेंद्र सिंह, अभय यादव, कामेश्वर सिंह, रामकृपाल तिवारी, मुकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, रवि राम, तरुण रूद्र, ...