लातेहार, जुलाई 8 -- लातेहार,प्रतिनिधि। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने सोमवार को अपना 78वां स्थापना दिवस तुबेद कोल माइन, लातेहार में मनाया। मौके पर उप महाप्रबंधक (मैकेनिकल) अलेक्जेन्डर ए कुजूर द्वारा डीवीसी का झंडात्तोलन किया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (खनन) मिथिलेश कुमार, उप महाप्रबंधक (खनन) दीपक कुमार, उप महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ अलका लकड़ा, अभिजीत गरई, अरविन्द कुमार, अमित प्रसाद, फैसल नवाज, संजीव कुमार, प्रशांत कुमार एंव अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। मौके पर अलेक्जेन्डर कुजूर द्वारा डीवीसी के स्वर्णिम भविष्य हेतु सभी को मिलजुल कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का आह्वान किया। आगे कहा कि डीवीसी की स्थापना सात जुलाई 1948 को दामोदर नदी से होने वाली बाढ़ की विभिषिका के रोकथाम के लिए किया गया था। डीवीसी ने कोयला आधारित विद्युत उत्पादन पर भी जोर दिय...