बोकारो, जनवरी 20 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सोमवार को डीवीसी कामगार संघ कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कामगारों ने बोकारो थर्मल प्लांट एवं कॉलोनी में व्याप्त मजदूरों की समस्याओं से प्रतिनिधियों को अवगत कराया। साथ ही कामगार संघ के द्वारा पूर्व में किए गए मजदूरों की कई समस्याओं का निदान को उपलब्धि बताते हुए चर्चा की गई। यहां कामगार संघ के बोकारो थर्मल शाखा अध्यक्ष कौशलेंद्र तिवारी एवं शाखा सचिव रूपायन मण्डल ने बताया कि कार्यकर्ता मिलन समारोह में सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यस्थल एवं आवासीय कॉलोनी में व्याप्त अपनी अपनी समस्याओं को संघ के समक्ष रखा एवं सभी समस्याओं के निदान को लेकर संघ को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। साथ ही डीवीसी प्रबंधन से जल्द वार्ता कर मजदूरों की समस्याओं को अवगत कराने एवं जल्द समाधान करने की पहल करवाने की ...