कोडरमा, अगस्त 29 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। विस्थापितों की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक डीवीसी केटीपीएस के मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर के साथ तिलैया डैम में हुई। इसकी अध्यक्षता अध्यक्षता रमेश प्रसाद ने की। मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया कि निकट भविष्य कई मांगे पूरी की जाएंगी। इसमें पांच पंचायतों में मीटर युक्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं कांटी तक अर्थिंग का कार्य होगा, जबकि तिलैया डैम में विवाह भवन बनेगा। साथ हीं तत्काल प्रभाव से डीवीसी अस्पताल की डिस्पेंसरी फीस 40 से घटाकर पांच रुपए की जाएगी। इसके अलावे डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल का निजीकरण रोक कर विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। साथ हीं सभी पांच पंचायतों में सीएसआर परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा आठ लोगों की वनरक्षी के रूप में नियुक्ति, 100 भवन,दुकानों का विस्थापि...