नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नया दौर सेल्फी कैमरा फोन्स का है और यूजर्स सेल्फी वीडियोज भी जमकर बनाने लगे हैं। ऐसे में पावरफुल सेल्फी कैमरा फोन्स सस्ते में मिलना आपको खुश कर सकता है। खास डील का फायदा Vivo V50 5G पर दिया जा रहा है और यह Flipkart पर लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में मिल रहा है। इस डिवाइस को डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और बैंक ऑफर दिया गया है। Vivo के पावरफुल कैमरा फोन में ZEISS ब्रैंडिंग वाले कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं और इसमें सामने पंच-होल में 50MP ZEISS ग्रुप सेल्फी कैमरा मिलता है। यह सेंसर 92 डिग्री वाइड एंगल ऑटो फोकस ऑफर करता है। बैक पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाला 50MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। 4K वीडियो रिकॉर्डिंग वाले फोन में ढेरों कैमरा मोड्स भी मिलते हैं। यह भी पढ़ें- iPhone 16 Pro पर 19,910 र...