बेगुसराय, जून 8 -- साहेबपुरकमाल। सनहा पश्चिम पंचायत के पैक्स प्रबंधक ने ही पैक्स अध्यक्ष पर मनमानी करने व पैक्स के तहत संचालित जनवितरण प्रणाली दुकान की मार्जिन मनी के गबन के मामले को लेकर वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया है कि पंचायत के पैक्स द्वारा न केवल जिला सहकारिता अधिकारी के आदेश की धज्जियाँ उड़ायी जा रही हैं बल्कि मनमानी तरीके से पैक्स के तहत संचालित जनवितरण प्रणाली दुकान निर्धारित स्थल की जगह अपने हिसाब की जगह पर चलायी जा रही है। साथ ही, जनवितरण प्रणाली दुकान के तहत पैक्स की आमदनी यानी मार्जिन मनी पैक्स खाते के बदले निजी खाते में जमा कर राशि का गबन किया जा रहा है। पैक्स प्रबंधक ने बताया है कि इसके लिए दिये गये आवेदन व आवेदन के आलोक में प्रखंड आपूर्ति अधिकारी द्वारा की गयी जांच में मामला सत्य पाये जाने के ...