मुजफ्फरपुर, जनवरी 7 -- गायघाट,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई। इसमें जनवरी माह के सात दिन बीत जाने के बाद भी खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने पर चिंता जताई गई। पीडीएस दुकानदारों ने आरोप लगाया कि सहायक गोदाम प्रबंधक की मनमानी के मारण रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न का उठाव व वितरण नहीं किया जा रहा है। गोदाम प्रबंधक व डिलीवरी अभिकर्ता जबरन सीएमआर का सड़ा हुआ चावल दुकानदारों को देने का प्रयास कर रहे हैं। चावल की बोरी में कीड़ा लगा हुआ है। बैठक में निर्णय लिया कि घटिया खाद्यान्न किसी स्थिति में नहीं लेंगे। गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया गया तो वरीय अधिकारी से शिकायत की जाएगी। एजीएम से संपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ता अशोक कुमार ने बताया कि जल्द ही एफसीआई से फ्रेश...