नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- भारत में हुंडई (Hyundai) ने नई जेनरेशन वेन्यू (Venue) का धमाकेदार आगाज कर दिया है। अब इसका बेस वैरिएंट HX2 भी स्थानीय डीलरशिप्स पर पहुंच गया है। कंपनी ने हाल ही में इसकी कीमतों की घोषणा की थी, जो 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। दिलचस्प बात यह है कि हुंडई वेन्यू HX2 (Hyundai Venue HX2) भले ही एंट्री-लेवल ट्रिम हो, लेकिन इसके फीचर्स किसी प्रीमियम कार से कम नहीं है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने इस SUV पर डिस्काउंट Rs.54000 बढ़ाया, अब पूरे Rs.2.10 लाख सस्ती मिल रहीडिजाइन और एक्सटीरियर नई वेन्यू HX2 (Venue HX2) में हुंडई (Hyundai) ने प्रीमियम लुक बरकरार रखा है। इसमें हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल्स (Daytime Running Lights), एलईडी टेललैम्प्स और कवर्स के साथ 15...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.